news-details

बसना : 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर होगी धान की खरीदी - भूपेश बघेल

आज सुरक्षित हाथ और सुरक्षित नेतृत्व में है प्रदेश का भविष्य- देवेन्द्र बहादुर सिंह

बसना नगर के स्वामी आत्मानंद खेल मैदान में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में वतर्मान विधायक एवं बसना विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह के समर्थन में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों सहित छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का कार्य किया है। लेकिन कका अभी जिंदा है किस बात की चिंता है कहते कहते हुए कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ होगा, लिख लीजिए, इस बार भी किसानों का कर्ज माफ होगा।

पिछली बार हमने कहा था बिजली बिल हाफ इस बार 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारत का पहला राज्य होगा जहां केजी से पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा है दुसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है। जहां भाजपाई नेता आजकल बहुत सारी गारंटी दे रहे है। पहले रमन सिंह संकल्प पत्र के माध्यम से कसम खाकर गारंटी दिया था कि आदिवासियों को जर्सी गाय, किसानों को 21 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी और 300 रुपये बोनस देने की गारंटी दिया था लेकिन कभी पूरा नही किया। अब छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी चल रही जो 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने आपसे वादा किया था कि सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, नोटबंदी से काला धन वापस आएगा, कृषि कानून से किसानों को फायदा होगा। लेकिन किसी के खाते में पैसे नहीं आए, किसानों ने किसान बिल को रद्द कर दिया। वहीं कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है।

अब हमने घोषणा की है कि 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी जो आज हो रही है। धान के लिए 3,200 रुपए मिलेंगे और यह किसानों की जरूरत के मुताबिक बढ़ते जाएंगे। हम किसानों के लिए जो भी कर सकेंगे, करके दिखा देंगे। यही नही गरीबो के सम्मान में दी जाने वाली राजीव गांधी न्याय योजना के राशि 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, 200 यूनिट बिजली बिल में छूट और माताओं को 500 रुपये देने वाली सिलेंडर गैस की घोषणा सहित सभी घोषणाओं को पूरा करेंगे। हमने छतीसगढ़ी के सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ते हुए हरेली, तीजा, पोरा त्यौहारों के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के साथ-साथ राम वनपथ गमन, रामायण को बढ़ावा दिया लेकिन राम के राम पर कभी ना वोट मांगा ना नोट। अब आपकी पारी है सभी को सावधान रहते हुए वोट कटवा और रंग बदलकर लालच और प्रलोभन देने वाले को दरकिनार कर कांग्रेस के प्रत्याशी राजा देवेन्द्र बहादुर को अपना आशीर्वाद दे।

इस दौरान बसना विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह के कहा आज सुरक्षित हाथ और सुरक्षित नेतृत्व में प्रदेश का भविष्य है। प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ और 15 वर्षो तक प्रदेश लूट व कुशासन से वाकिफ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में देशभर में छत्तीसगढ़ के किसान सबसे खुशहाल है जबकि पंजाब, हरियाणा जैसे प्रदेशों के किसानों ने एक साल तक आंदोलन किया परन्तु केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की अनदेखी कर दी जबकि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही प्रदेश के 19 लाख किसानों का ऋण माफ किया। 25 सौ रुपये में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी कर धान के कटोरे में किसानों को सही मूल्य दिया। पूरे देश में आज छत्तीसगढ़ को अलग पहचान है यहां की योजनाएं और छत्तीसगढ़िया वाद। बसना की जनता से क्षेत्र की खुशहाली और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री मोहन मरकाम, युवक कांग्रेस के महामंत्री कोको पाढ़ी, मंजीत सिंह सलुजा, तौकीर दानी, इस्तियाक खेरानी, तनवीर सईद, विजय साहू, रवि कश्यप, सत्यभामा नाग, रुकमणी पटेल, मंदाकिनी साहू, खालिद दानी, सीडी बघेल सहित कांग्रेस के सभी मोर्चा के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

बसना, सांकरा और पिथौरा के कोलता समाज के 300 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

डॉ. हरेकृष्ण प्रधान, अजय साहू, सरविंद प्रधान और राजेश बारीक के नेतृत्व बसना, सांकरा और पिथौरा के जगन्नाथ साहू, राजेश बारीक, नरोत्तम मिश्रा महेश प्रधान, सुधीर प्रधान, तरुण कुमार साहू बड़े टेमरी सहित 300 से ज्यादा कोलता समाज के युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम और बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर के समक्ष कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम और बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर युवाओं को गमछा पहनाकर पार्टी में स्वगात किया।

कका अभी जिंदा हे के नारों से गुंजा सभा स्थल

मुख्यमंत्री बघेल के भाषण के दौरान सभा स्थल में उपस्थित युवाओं और आम जनता की भीड़ ने कका अभी जिंदा हे के नारे लगाए. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में कका अभी जिंदा हे बोलकर अभिवादन किया।




अन्य सम्बंधित खबरें