news-details

नेशनल हाईवे में 3 ट्रकों में जोरदार टक्कर, 2 की मौके पर मौत

 जगदलपुर। जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर 3 ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान नहीं हुई है। पूरा मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।



बताया जा रहा है कि एक ट्रक गीदम से जगदलपुर की तरफ जा रहा था, वहीं दूसरा ट्रक जगदलपुर से गीदम की तरक आ रहा था। पहले इन दोनों की टक्कर हुई, जिसके बाद इनके ठीक पीछे एक और ट्रक था, अनियंत्रित होकर वो भी इनसे भिड़ गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें