
महतारी वन्दन योजना की अनंतिम सूचि देखें अपने मोबाइल पर
महतारी वन्दन योजना की अनंतिम सूचि जारी कर दी गई है. हितग्राही अपने मोबाइल से सूची देख सकते हैं. और दावा आपत्ति की स्थिति में दावा आपत्ति कर सकते हैं. दावा आपत्ति के लिए हितग्राही का पंजीयन नंबर ज्ञात होना अनिवार्य है, यदि आपको पंजीयन नंबर ज्ञात नही है तो आप संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पता कर सकते है.
ऐसे देखें सूचि -
चयन लिस्ट देखने के लिए महतारी वंदन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट में अनंतिम सूचि के विकल्प पर जाएँ और जिला, क्षेत्र , ब्लॉक, परियोजना, सेक्टर, ग्राम व आंगनबाड़ी की जानकारी दे। इस तरह से आप अपने मोबाइल पर महतारी वंदन योजना अनंतिम सूचि को देख सकते है।
अन्य सम्बंधित खबरें