news-details

बसना : विधायक डॉ. संपत अग्रवाल से शिक्षक योगेश बढ़ई एवं आदित्य कुमार शर्मा ने की सौजन्य भेंट

बसना : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सेजेस बसना में पदस्थ शिक्षक द्वय योगेश बढ़ई ग्राम मोहगांव एवं आदित्य कुमार शर्मा ग्राम सीतापुर को हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार ,साहित्य के विकास शिक्षा जागरूकता ,पर्ययवरण संरक्षण समाज सेवा एवम जनकल्याणकारी कार्यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा द्वारा विद्या वाचस्पति ( डॉक्टरेट के समतुल्य ) की मानद उपाधि हिंदी दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया ।
           
मानद उपाधि के साथ डॉ योगेश बढ़ई एवम डॉ आदित्य कुमार शर्मा ने अपने बसना क्षेत्र के विधायक डॉ संपत अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर सम्मान की जानकारी दी तथा आशीर्वाद लिया। 

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो शिक्षकों को पंडित दीनदयाल हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा द्वारा विद्या वाचस्पति ( डॉक्टरेट के समतुल्य ) दिए जाने के लिए विद्या पीठ की सराहना करते हुए दोनों को आशीर्वाद दिया साथ ही मानद उपाधि एवम पंडित दीनदयाल हिंदी विद्यापीठ की गरिमा के अनुरूप संकल्पित होकर आगे उत्तरोत्तर प्रगति हेतु आशीर्वाद प्रदान किया ।
       
अत्यंत ही व्यस्ततम समय में भी समय प्रदान करने के लिए विधायक डॉ संपत अग्रवाल का तथा इस सम्मान तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रेरणा प्रदान करने वाले संस्था के ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही का तथा डॉ प्रदीप तिवारी का कियाधन्यवाद ज्ञापन किया। इस कड़ी मे डॉ योगेश बढ़ई एवं डॉ आदित्य कुमार शर्मा ने कुलपति पद्मश्री डॉ इंदु भूषण मिश्र 'देवेन्दु ' , कुल सचिव एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ का आभार व्यक्त ।




अन्य सम्बंधित खबरें