news-details

छत्तीसगढ़ में बढ़ेंगे शराब के दाम, जानें पौवा, अद्धी सहित अन्य बोतलों पर कितनी होगी वृद्धि

छत्तीसगढ़ में शराब महंगी होने वाली है. राज्य शासन ने देशी-अंग्रेजी शराब के लिए अधोसंचरचना विकास शुल्क तय कर दिए हैं.

देशी मदिरा के पौवा पर 20 रुपए, अद्धी पर 40 और बोतल पर 80 रुपए देने होंगे. इसी तरह विदेशी शराब (सप्रिट) के लिए छोटी शीशी 142 मिली पर 20 रुपए, 246 मिली. वाली शीशी के लिए 40 रुपए, 767 मिली के लिए 80 रुपए, 1000 मिली. तक की बोतल के लिए 120 रुपए देने होंगे.

विदेशी मदिरा (माल्ट के लिए) 383 मिली. से कम लेकिन 246 मिली. से अधिक के लिए 10 रुपए , 767 मिली. से अधिक पर 20 रुपए देने होंगे। विदेशी मदिरा (संप्रट/माल्ट) की केवल 4 पौवा 2 अद्धी और एक बोतल ही विक्रय किया जाएगा। और देशी, विदेशी (प्रीमियम)/ कंपोजिट मदिरा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना अनिवार्य होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ये नई रेट इस वित्तीय वर्ष पर लागू हो जाएगी.




अन्य सम्बंधित खबरें