10वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्ती
नॉर्दर्न रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ग्रुप डी के लिए वैकेंसी निकली है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत वैकेंसी निकली है. टोटल 38 पदों पर इस वेकैंसी के जरिए भरा जाएगा. इसमें एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है. स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल अभ्यर्थियों को ही भर्ती की आगे की प्रक्रिया में बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2024 है. भर्ती के स्पोर्ट्स ट्रायल 16 जून 2024 से शुरू हो सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो 18 साल से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यहां आरक्षित वर्ग को आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10नीं पास होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को दो साल तक प्राबेशन पीरियड पर रहना होगा.
फुटबॉल पुरुष, वेट लिफ्टिंग पुरुष, एथलेक्टिस पुरुष, बॉक्सिंग पुरुष व महिला, स्विमिंग पुरुष , टेबल टेनिस पुरुष , हॉकी पुरुष व महिला , बैडमिंटन, कबड्डी पुरुष व महिला, रेसलिंग पुरुष व महिला, चेस पुरुष की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का लेवल नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं.
ऑफिसियल नोटीफिकेशन देखें - PDF