news-details

बागबाहरा : सड़क हादसे में घायल की तीन दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत.

बागबाहरा पुलिस ने 7 फरवरी को बागबाहरा कालेज के पास हुए सड़क हादसे में अपराध दर्ज किया है, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का महासमुंद में इलाज जारी था, जहाँ घटना के तीन दिन बाद इलाज के दौरान हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गई.

7 फरवरी 2024 को दोपहर 4 बजे घनाराम ध्रुव अपनी मोटरसायकल क्र. CG 06 GL 4904 में अपने डेढ सास के यहां ग्राम मनबाय गया था, वहां से अपने ससुराल ग्राम नानवारू (सिरपुर) जाते समय शाम करीबन 6:30 बजे बागबाहरा कालेज के पास उसे पीछे तरफ से काला नीला रंग की मोटरसायकल प्लेटिना क्र CG 06 GX 4125 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे घनाराम ध्रुव मोटरसायकल से गिर गया. और उसके सिर एवं बदन में गंभीर चोंटे आयी.

इसके बाद घनाराम को सरकारी अस्पताल बागबाहरा ईलाज कराने ले गये, जहां प्राथमिक ईलाज बाद रिफर करने पर महासमुंद में भर्ती कर ईलाज करा रहे थे, और 10 फरवरी 2024 को 3:06 बजे घनाराम की मृत्यु हो है.

पुलिस ने मामले की संपूर्ण जांच पर पाया कि आरोपी मोटरसायकल प्लेटिना क्र. CG 06 GX 4125 के चालक के खिलाफ अपराध धारा 304 (A) भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें