नेशनल हाईवे पर 6 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा मैनपुर पुलिस के हत्थे
० थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी (राजस्थान) के दो आरोपी को भेजा गया जेल,थाना मैनपुर पुलिस टीम की कार्यवाही
गरियाबंद । गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के दिश-निर्देश में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। निर्देश के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जितेन्द्र चन्द्राकर, एस0डी0ओ0पी0 मैनपुर के मर्गदर्शन एवं परिवेक्षण में समस्त थाना प्रभारी नशे के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर सक्रिय कर दिये थे।
जो आज रविवार दिनांक 09.06.2024 को जरिये मुखबीर से थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक शिव शंकर हुर्रा को सूचना मिला कि 02 व्यक्ति एक मोसा0 क्र. RJ 20-BJ- 7906 से अवैध रूप से मादक पदार्थ गंजा रखकर मैनपुर से गरियाबंद मुख्य मार्ग में बेचने की फिरक में जा रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाप एवं गवाहन के साथ ग्राम धवलपुर जिरो पाइंट के पास मेन रोड़ नेशनल हाईवे 130 सी के पास रेड कार्यवाही करने रवाना हुआ जो ग्राम धवलपुर जिरो पाइंट के पास मेन रोड के पास मुखबीर के बताये अनुसार नाकाबंदी लगाया गया जो ग्राम धवलपुर ओर से एक मोसा0 क्र RJ 20-BJ- 7906 में दो व्यक्ति को आते हुए रोक कर पकड़े जिसका नाम पता पुछकर तालाशी लेने पर मोटर साइकिल चालक किशन गवारिया पिता किसन कुमार गवारिया पिता रामसिंह गवारिया उम्र 27 साल ग्राम कोटा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी राजस्थान के कब्जे से मोटर साइकिल क्रमांक RJ 20-BJ- 7906 स्प्लेन्डर प्लस किमती 60000/रू0 तथा एक रियलमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 4,000 रू0 मिला तथा पीछे बैठे संदेही सुरज गवारिया पिता मानसिंह गवारिया उम्र 19 वर्ष साकिन कोटा नंहता पारा थाना कुन्हाड़ी जिला बुन्दी राजस्थान के कब्जे से एक स्लेटी रंग का बैग जिसमें अंग्रेजी में । Adidas लिखा हुआ जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ दो पैकेट संदेहजनक मादक पदार्थ गांजा जिसे तौल करने पर 05 किलो ग्राम तथा 01 हरा रंग की प्लास्टिक पालिथीन में संदेहजनक मादक पदार्थ गांजा 01 किलोग्राम कुल 06 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 60000/रु व एक ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 5,000 रू0 कुल जुमला 129000/रु आरोपी (1) किसन कुमार गवारिया पिता रामसिंह गवारिया उम्र 27 साल ग्राम कोटा नहंता पारा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी राजस्थान। (2) सुरज गवारिया पिता मानसिंह गवारिया उम्र 19 साल साकिन कोटा नहंता पारा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी(राजस्थान) के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर अपने मोसा0 मे परिवहन करते पाये जाने से आरोपीयों को विधीवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस कार्यावाही में निरी. शिवशंकर हुर्रा, सउनि जोहन राम ध्रव, सउनि नकूल सिदार, प्रार. 270 रवि लहरे, प्रआर. 213 राजकुमार साहू, आरक्षक कोमल धृतलहरे, शिवलाल तिर्की, कृष्णानंद यादव, प्रमोद यादव , प्रवीण वर्मा, सुखसागर नाग की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
(1) किसन कुमार गवारिया पिता रामसिंह गवारिया उम्र 27 साल ग्राम कोटा नहंता पारा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी राजस्थान।
(2) सुरज गवारिया पिता मानसिंह गवारिया उम्र 19 साल साकिन कोटा नहंता पारा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी(राजस्थान)
जप्त समाग्री :- 06 किलो ग्राम गांजा, एक मोटर सायकल, दो मोबाइल कुल जुमला – 129000 रूपये।