news-details

CG : कलेक्टर, एसपी कार्यालय में तोड़फोड़ कर लगाई आग, पुलिस पर भी किया हमला...

बलौदाबाजार जिले में सतनामी समाज ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. गिरौदपुरी धाम में हुई तोड़फोड़ को लेकर आज सतनामी समाज के लोगों ने प्रर्दशन किया। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट के सामने पूरे समाज के लोगों ने धरना दिया। ​वहीं पुलिसबलों पर भी हमला किया। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। जिससें कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गए। कलेक्टर और एसपी चैंबर को आग के हवाले कर दिए हैं।


मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हो गई है। साथ ही हिंसा को नियंत्रण करने के लिए रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की गई।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम की एक बस्ती में बने जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई। बताया जा रहा है ​कि 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया। बलौदा बाजार जिले में बवाल के बाद सरकार हरकत में आई।




अन्य सम्बंधित खबरें