news-details

सरायपाली : चाकू दिखाकर नगदी रकम व मोटर साइकिल लूट करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.

सरायपाली में चाकू दिखाकर नगदी रकम व मोटर साइकिल लूट करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, पुलिस ने घटना के चंद घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चाकू ,एक मोटर साइकिल प्लेटीना CG 07 BH 4932 कीमती 40,000 एवम नगदी रकम 1100 रूपए भी जप्त कर लिया है.

 
घटना का विवरण इस प्रकार है कि 20 जून 2024 को प्रार्थी सोहन सिदार पिता दरसराम सिदार उम्र 20 वर्ष साकिन डोंगरीपाली थाना सांकरा उपस्थिति आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19 जून 2024 को मैं मेरे गांव के संतोष कुमार पटेल के साथ संतोष के मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक सीजी 07 BH 4932 से मेरे काम से ग्राम बैदपाली जा रहे थे की बैदपाली झिलमिला के ईट भट्टी के पास शाम करीब 8:00 तीन लड़के हम लोगों का रास्ता रोक दिए जिसमें से एक ने चाकू दिखाकर धमकाते हुए तीनों मिलकर रोड किनारे ले गए दोनों चाकू रखने वालों के साथी दोनों के जेब में रखें 2500 निकाल लिए चाकू पकडे लड़का को पहचाना जिसका नाम अमित दीप झिलमिला एवं उसके साथी अजीत चौहान बिट्टू राज हैं झिलमिला के लड़कों द्वारा चाकू दिखाकर मोटरसाइकिल व नगदी रकम लूट लिए हैं की रिर्पोट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 177/24 धारा 392 भादवि. कायम कर विवेचना विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर सूचना मिला कि ताजनगर झिलमिला निवासी कुछ संदिग्ध लड़के जो नशा सेवन कर कुछ दिनों से गलत कामों में संलिप्त है जो बैदपाली झिलमिला के पास बैठकर नशा सिगरेट पी रहे हैं । कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा बैदपाली रोड झिलमिला के पास जाकर 3 संदेही लड़को को हिरासत लिया गया। जिनसे पृथक पृथक पूछताछ करने पर अपना नाम (1) अजीत चौहान पिता पारस चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 09 झिलमिला सरायपाली (2) अमित दीप पिता तेजराज दीप उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 07 ताजनगर सरायपाली (3) बिट्टू कुमार पिता गौतम राय उम्र 19 वर्ष साकिन डोंगरीपाली सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताएं जो झिलमिला के पास दो व्यक्ति से तीनों मिलकर लूट करना स्वीकार किए ।आरोपियों के संयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01चाकू ,मोटर साइकिल प्लेटीना क्रमांक CG 07 BH 4932 एवम नगदी रकम 1100 रूपये बरामद कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है




अन्य सम्बंधित खबरें