news-details

सरायपाली : एफएलएन प्रशिक्षण में शामिल हुए शिक्षक

एससीईआरटी के तत्वाधान एवं डाइट महासमुंद प्राचार्य मीना पाणिग्राही के मार्गदर्शन में प्रत्येक बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत निपुण भारत अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने विकासखंड सरायपाली में जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का समापन हुआ। विकासखंड सरायपाली को तीन जोन में विभक्त कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद तीसरे चरण का शुभारंभ होगा। इस प्रशिक्षण में कुल 500 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है।

सरायपाली में जोन 1 सरायपाली, जोन 2 केदुवां(अमरकोट)जोन 3 सिंघोड़ा(पैकिन)बनाया गया है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सत्र 2026 - 27 तक बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चे अभ्यास पुस्तिका में कार्य करेंगे। शिक्षक शिक्षक संदर्शिका की मदद से पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करेंगे। एफएलएन प्रशिक्षण ब्लेंडेड मोड पर पहले पांच दिवसीय ऑनलाइन एवं चार दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, मौखिक भाषा विकास, मौखिक गणित पर बातचीत, स्कूल रेडिनेस, नवाजतन, पुस्तकालय, जादुई पिटारा,ई जादुई पिटारा पर समझ बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर श्रवण प्रधान,कोमल प्रताप चौधरी, नानदाऊ पटेल,घनश्याम दास, ऋषि प्रधान,आशाराम पटेल, किशोर पंडा, किशोर पटेल, दुर्वादल दीप के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रभारी संकुल समन्वयक कामता पटेल, सुशील चौधरी, पुरुषोत्तम पटेल, देवानंद नायक, भिखारी चरण साहू ,राजेश पटेल हैं। प्रशिक्षण का गहन निरीक्षण जिला प्रभारी आशीष पाण्डेय,डीपीसी कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी सम्पा बोस, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, राज्य कोर कमेटी सदस्य कविता देवांगन, डाइट एफएलएन प्रभारी कमलेश पाण्डेय, ब्लॉक नोडल प्रताप नारायण दास, शीला विश्वास,मधु साहू, डोमार वैष्णव द्वारा समय-समय पर निरीक्षण एवं दिशा निर्देश दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का अंतिम चरण 24 जून से 27 जून तक होगा।इसमें शिक्षकों को खेल - खिलौनों से पढ़ाने के गुर सिखाए जा रहे हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें