बसना : 25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
बसना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 सितम्बर को ग्राम जाडामुडा रोड किनारे में आरोपी देव कुमार सिदार पिता स्व0 लाभो सिदार उम्र 30 साल निवासी नवाडीह बम्हनी अवैध शराब बिक्री के लिए रखा था.
मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो हरे रंग के प्लास्टिक बोरी में अलग-अलग भरी हुई एक बोरी के अंदर एक सफेद रंग की झिल्ली में भरी करीबन 05 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब व दुसरे हरे रंग के प्लास्टिक बोरी में दो- दो लीटर के 09 हरे रंग के प्लास्टिक बाटल में भरी कुल 18 लीटर एवं एक सफेद रंग की दो लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरी 02 लीटर , जुमला 25 लीटर कीमती 5,000 रूपये जप्त किया गया.
आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें