news-details

सरायपाली : शास. प्राथ. एवं उच्च प्राथ. शाला पाटसेन्द्री में प्रवेश उत्सव जोर-शोर से मनाया गया

शासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री में शाला प्रवेश उत्सव बहुत जोर- शोर से मनाया गया इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच चन्द्रकला पटेल द्वारा सभी बच्चो को गुलाल टीका ,पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में चंद्रभानु पटेल द्वारा अपने पुत्र और पुत्रवधू के विवाह के उपलक्ष्य में जो की 05/05/ 2024 को संपन्न हुआ था।इस अवसर पर न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस न्योता भोज में केला, मिक्सर ,अंगूर, और जलेबी दिया गया था। इस कार्यक्रम में पाटसेंद्री ग्राम के सरपंच चंद्रकला पटेल ,प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला चंद्रभानु पटेल, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चंद्रशेखर पटेल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं अनसूया पटेल, ममता पाणिग्राही, सविता पटेल ,नमिता पटेल, राजेंद्र कुमार निर्मलकर एवं संदीप कुमार भोई , सम्मिलित हुए। चंद्रभानु पटेल के पुत्र मुकेश पटेल और पुत्रवधू मनीषा पटेल को शुभ आशीर्वाद दिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें