news-details

सरायपाली : हर्राटार में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

शासन के निर्देशनुसार 26 जून 2024 को नवप्रवेशी बच्चों का दाखिला कर सभी स्कूलों में शाला प्रवेशउत्सव मनाया जाना है। जिसके तहत आज शासकीय प्राथमिक शाला हर्राटार में नवप्रवेशी बच्चों एवं शाला के समस्त बच्चों पर पुष्पवर्षा कर, तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं बच्चों को सुशील कुमार चौधरी समन्वयक मंदिर संकुल एवं शिक्षक रोशन भोई के कर कमलो से गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया। गणवेश पाकर बच्चे बहुत ख़ुश हो गये। स्कूल आने के प्रति जिज्ञासा जाहिर करते हुए मन लगाकर पढ़ने के लिए संकल्प लिया। शिक्षक रोशन भोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य है किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित होना नहीं है अच्छे पढ़े आगे बढ़े।बच्चों को गरम मध्यान्ह भोजन के साथ चॉकलेट का वितरण किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें