news-details

बसना : विकास खण्ड एफएलएम ट्रेनिग का हुआ समापन

विकास खंड बसना में विकास खंड स्तरीय FLN ट्रेनिंग का समापन जिसमे विकाश खंड के सहायक शिक्षक व प्रधान पाठक दक्ष हुए ।

ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत मिशन का लक्ष्य जो 5 करोड़ बच्चे बुनयदि शिक्षा से छूट गए है जिन्हे पारंगत करना है। राष्टीय नई शिक्षा नीति 2020 का भी यही उद्देश्य है यह लक्ष्य को 2026 तक अनिवार्य रूप से हासिल करना है ।

गढ़फुलझर जोन के मास्टर ट्रेनर शरण कुमार दास ,अमित कुमार भोई , प्रफुल कुमार साव,रहे यह ट्रेनिंग अविस्मरीय रहा है तीनो बेच टेमरी जोन में वारिश कुमार,शिव कुमार साहू ,प्रकाश सिदार, विकास खंड के जामदरहा जोन के डीजेन्द्र कुर्रे , सालिक राम टंडन ,त्रिलोचन पटेल रहे।

यह ट्रेनिंग के समापन पर विकाश खंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया , ललित देवता बीआरसीसी ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बद्रीविशाल जोलहे , लोकेश्वर सिंह कंवर , विनोद कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग सम्पन हुई ।




अन्य सम्बंधित खबरें