news-details

सरायपाली : माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया प्रवेशोत्सव

26 जून 2024 को माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली में प्रवेशोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सरायपाली अध्य्क्ष कुमारी भास्कर शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती, माँ सरस्वती की तैल चित्र की पूजा अर्चना कर की गई. ततपश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर, मुँह मिठा कराकर तथा पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण कर प्रेणामयी गीत माँ सरस्वती की वंदना के साथ भव्य स्वागत किया गया.

मुख्य अतिथि कुमारी भास्कर ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यार्थी एक लक्ष्य, उच्च सोच लेकर अध्ययन करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें. उन्होंने ‘स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ल गढ़े बर’ का नारा लगाते हुए शत प्रतिशत नियमित विद्यालय आने की अपील की.

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि अध्य्क्ष जनपद पंचायत सरायपाली कुमारी भास्कर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष धनेश्वर भास्कर, युवराज साहू, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकास चन्द्र मांझी, बी.आर. सी. सी. सतीश स्वरूप पटेल, प्रिंसिपल, संकुल समन्वयक, सभी शिक्षक, पालक गण एवं उपस्थित रहे.

इस दौरान सिदार सर द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया. अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों ने न्योता भोज का आनंद लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें