news-details

जनपद पंचायत बागबाहरा के अधीनस्थ रिक्त तालाब जलाशयों के आबंटन हेतु 13 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

 जनपद पंचायत बागबाहरा के अधीनस्थ रिक्त तालाब जलाशयों में ग्राम देवरी, रोड़ा, फिरंगी, बसुलाडबरी, हाथीगढ़, बोड़राबांधा, आमगांव, नवाडीह, चमरानाला, पलसीपानी, मोहबा जलाशय, खुसरूपाली, कलमीदादर, कारागुला, कसेकेरा, कसेकेरा, आमागांव, चुरकी एवं कमरौद के कुल 19 तालाब, जलाशयों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर आबंटित किया जाना है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागबाहरा ने बताया कि मत्स्य पालन हेतु इच्छुक समिति, समूह या व्यक्ति 13 जुलाई 2024 २ाम 5ः30 बजे तक आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन जनपद पंचायत बागबाहरा में जमा कर सकते है। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। शासन द्वारा निर्धारित पंजीकृत मछुआरा सहकारी समिति, मछुआ समूह, मछुआ व्यक्ति, ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात मकान भूमि आदि डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गया हो एवं स्व सहायता समूह को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह निज व्यक्ति एवं समूह के हितग्राहियों का चयन स्थानीय गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ समिति का प्रस्ताव, सदस्यों की सूची, जाति, उम्र एवं ग्राम सहित, समिति का कार्यक्षेत्र संबंधी प्रमाण पत्र, मुनादी प्रमाण पत्र कोटवार एवं सरपंच के हस्ताक्षर सहित एवं तालाब जलाशय का नक्शा खसरा संलग्न करना होगा। इस संबंध में अधिकारी जानकारी के लिए जनपद पंचायत बागबाहरा में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।




अन्य सम्बंधित खबरें