
महासमुंद : कुत्ते के काटने से बिल्ली की मौत, समझाइश देने पर महिला से गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी.
महासमुंद के वार्ड क्रमांक 13 में एक पालतू कुत्ते ने पालतू बिल्ली को काट लिया, जिससे बिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई. बिल्ली की मौत के बाद जब बिल्ली पालने वाली महिला समझाइश देने कुत्ते को पालने वाले के पास पहुंची तो उसने महिला से गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी.
मिर्जा जमिर बेग ने पुलिस को बताया कि वह रजा मस्जिम के पास महासमुंद में रहता है ट्रक मैकेनिक का काम करता है. 4 जुलाई 2024 को रात्रि 11.00 बजे जमीर बेग काम से घर वापस आया तो उसकी पत्नि शाजहां ने बताया कि रात्रि 9.00 बजे सुहेल अहरम का पाला वाला कुत्ता पुत्री ईरम को दौड़ाया जिससे उसकी पुत्री गिर गयी, उसके बाद कुता जमीर के घर मे पाले बिल्ली को काट दिया जिससे वह वही मर गयी.
इसपर जब जमीर की पत्नी ने सोहेल अकरम के घर के सामने जाकर आवाज देकर अपने कुत्ते को बांध कर रखने बोली, तो सोहेल अकरम घर से बाहर निकलकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया, खुद को पत्रकार बोलते हुए देख लुंगा तेरे जैसे कई लोगो को निपटा चुका हूं बोलकर धमकी दिया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोहेल अकरम के विरुद्ध अपराध धारा 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.