news-details

बसना : कोलिहादेवरी में छात्र संघ परिषद का गठन आम निर्वाचन प्रक्रिया से किया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलिहादेवरी विकासखंड - बसना में छात्र संघ परिषद का गठन आम निर्वाचन प्रक्रिया से किया गया| निर्वाचन नियमों के अनुसार नामांकन, नाम वापसी एवं मतदान के द्वारा विद्यालय में सभी पदों पर चुनाव हुआ |विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया से रूबरू कराने हेतु दो टीम गठित की गई जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी मतदान अधिकारी भी मौजूद थे एवं दो बूथ बनाए गए |समस्त विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें शालानायक - उमेश यादव, छात्रा प्रतिनिधि - भार्गवी डड़सेना, उप शालानायक - दीपेश बंजारा, क्रीड़ा सचिव - समीर बारिक, सांस्कृतिक सचिव - पुष्पा चौहान, अनुशासन सचिव - योगेश प्रधान, स्वच्छता सचिव- भगवती डड़सेना, पुस्तकालय सचिव- रितु प्रधान, इको क्लब सचिव- दीपिका भोई निर्वाचित हुए | सभी छात्रों ने मतदान प्रक्रिया में पूरे उत्साह एवं जोश से भाग लिया| समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को प्राचार्य श्री एम एल मांझी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई| उक्त अवसर पर मांझी सर ने कहा कि सभी पदाधिकारी गण पूरे सत्र भर शालेय विकास के कार्य में पूरे लगन एवं निष्ठा से कार्य करें | संपूर्ण निर्वाचन कार्य विद्यालय के छात्र संघ प्रभारी श्री बी के भोई के निर्देशन पर संपन्न हुआ |




अन्य सम्बंधित खबरें