CG : शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, साथी शिक्षक से की मारपीट, निलंबित...
जशपुर के एक स्कूल में प्रधान पाठक शराब पीकर पहुंचा. आरोप है की उसने साथी शिक्षक के साथ गाली गलौज और मारपीट भी की.
प्राप्त ज़ानकारी के मुताबिक,
जशपुर
जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला बलादर पाठ में शिक्षक कमला राम भगत शराब पीकर पहुंचा. मामले का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर रवि मित्तल ने
जांच में दोषी पाए जाने पर
शिक्षक को निलंबित कर दिया.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें