
अब फ्री में बनेगी Ghibli स्टाइल फोटो, OpenAI CEO Sam Altman का बड़ा ऐलान
डेस्क। टेक्नोलॉजी जगत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ChatGPT मेकर OpenAI ने हाल ही में GPT-4o इमेज मेकर टूल लॉन्च किया था, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। अब OpenAI के CEO Sam Altman ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यह इमेज जेनरेशन टूल सभी के लिए फ्री में उपलब्ध होगा।
Ghibli इमेज जनरेशन की बढ़ती पॉपुलैरिटी
GPT-4o का यह नया टूल यूजर्स को Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने की सुविधा देता है। इसकी लोकप्रियता इतनी तेज़ी से बढ़ी कि हजारों यूजर्स एक साथ प्रोम्प्ट देने लगे, जिससे ChatGPT के सर्वर पर दबाव बढ़ गया।
रविवार को Sam Altman ने X (Twitter) पर पोस्ट करके कहा,
“ChatGPT इमेज जेनरेशन अब सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।”
इसके अलावा, उन्होंने यूजर्स से अपील की कि वे थोड़ा धैर्य रखें ताकि उनकी टीम को भी आराम और नींद मिल सके।
क्या है GPT-4o का नया इमेज मेकर टूल?
OpenAI का यह टूल यूजर्स को Ghibli स्टाइल में एनीमे और आर्टिस्टिक इमेज जनरेट करने की सुविधा देता है। पहले यह सुविधा सीमित यूजर्स के लिए थी, लेकिन अब इसे सभी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करेगा काम?
•यूजर्स ChatGPT पर जाकर टेक्स्ट प्रोम्प्ट देकर अपनी मनचाही Ghibli स्टाइल इमेज बना सकते हैं।
•यह टूल तेज़, क्रिएटिव और आर्टिस्टिक इमेज तैयार करने में सक्षम है।
•इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन या भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
यूजर्स में जबरदस्त उत्साह
Sam Altman के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर धूम मच गई है। टेक कम्युनिटी और डिजाइनर्स के बीच इस फीचर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
अब देखना होगा कि OpenAI अपने सर्वर पर बढ़ते लोड को कैसे मैनेज करता है और क्या यह टूल भविष्य में नए अपडेट्स के साथ और भी एडवांस बनेगा।