news-details

SBI की 444 दिन वाली अमृत वृष्टि FD: पाएं 7.45% तक का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल!

यदि आप निवेश का प्लान बना रहे हो, तो SBI बैंक आपके लिए बेस्ट ऑफर हो सकता है। SBI Amrit Vrishti FD Scheme के तहत आपको अच्छा खासा रिटर्न दे रहा है। एसबीआई की अमृत वृष्टि FD योजना के तहत 444 दिन निवेश करके आपको अच्छी रिटर्न मिल सकती है। जहां पर आपको 7.45% तक ब्याज दर देखने को मिलेगा।

SBI Amrit Vrishti FD Scheme

SBI Amrit Vrishti FD Scheme के बारे में बात करें, जहां पर आप निवेश करके अच्छी खासी रिटर्न का सकते हो। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने एफबी रेट के इंटरेस्ट दर को
0.2 पॉइंट घटाया गया है. इस योजना के तहत 444 दिन वाली एचडी पर 7.65% तक इंटरेस्ट रेट मिल सकता है। सामान्य लोगों के लिए 7.05% (444 दिन के लिए) तक इंटरेस्ट रेट और वहीं पर सीनियर सिटीजन के लिए 7.65% तक देखने को मिलेगा। अभी हमने जितने भी इंटरेस्ट रेट बताए हैं, 15 अप्रैल 2025 तक ही लागू हुए हैं।

अमृत वृष्टि FD: 16 मई को किए गए इंटरेस्ट रेट में बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने एफबी रेट के इंटरेस्ट दर को 0.2% पॉइंट घटाया गया है. यानी की 444 दिनों के लिए आपको एफडी रेट इस प्रकार से मिलेंगे, जो नीचे हमने बताया है:

सामान्य लोगों के लिए 6.85% (444 दिन के लिए) तक।
सीनियर सिटीजन के लिए जिनकी उम्र 80 तक के लिए 7.35% तक।
जो सुपर सीनियर सिटीजन है उनको 7.45% तक इंटरेस्ट रेट दे रहा है।

कैसे निवेश करना शुरू करें?

SBI Amrit Vrishti FD Scheme अलार्म उठाना चाहते तो आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन माध्यम से इसके ऑफिशल वेबसाइट या Yono sbi का प्रयोग करके इसका लाभ उठा सकते हो।

Disclaimer

SBI Amrit Vrishti FD Scheme के लिए निवेश करना चाहते हो, तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से पहले इस योजना के बारे में जानकारी ले सकते हो या फिर अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर पूछताछ करने के बाद ही निवेश करना प्रारंभ करें.


अन्य सम्बंधित खबरें