
3 जून को भारत में लॉन्च होगा Infinix GT 30 Pro 5G, दमदार गेमिंग फीचर्स के साथ!
दमदार गेमिंग फीचर्स के साथ Infinix GT 30 Pro 5G स्मार्टफोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा। जी हां, 3 जून को भारत में लांच होने वाली है। इसमें मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स जैसे पावरफुल बैटरी 5,500mAh के साथ 30W फास्ट चार्जर मिलता है। गेमिंग खेलने वालों को लॉटरी लगने वाली है, क्योंकि ये Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे गेम्स में 120fps तक का फ्रेम रेट सपोर्ट करता है।
Infinix GT 30 Pro 5G के बारे मे
Infinix GT 30 Pro 5G को लेकर बताया जा रहा है कि 3 जून को 12:00 p.m तक लांच कर दिया जाएगा। GT 30 Pro में कस्टमाइज़ेबल RGB LED लाइट पैनल और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर दिए गए हैं। यह Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे गेम्स में 120fps तक का फ्रेम रेट सपोर्ट करता है। Infinix GT 30 Pro में एंड्रॉयड 15, 12GB RAM के साथ 512GB का storage देखने को मिलेगा।
Infinix GT 30 Pro 5G की फीचर्स के बारे में
GT 30 Pro में 6.78 इंच वाली 144Hz AMOLED डिस्प्ले, जिसका रेजोल्यूशन 2,720x1,224 पिक्सल है। इसमें 5,500mAh की बैटरी मिलती है जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसमें तीन कैमरे दिए गए हैं – 108MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रावाइड और 13MP का सेल्फी कैमरा। अन्य खास फीचर्स में बैक पैनल पर कस्टमाइज़ेबल LED लाइट्स, गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स और IP64 रेटिंग शामिल है। अभी तक इसके प्राइस को लेकर किसी प्रकार की घोषणा और संकेत नहीं दिया गया है।