news-details

CG : घर में घुसकर पत्रकार और उनके पिता पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सिटी कोतवाली क्षेत्र में नशे की लत में डूबे युवकों ने दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता और उनके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना रविवार रात की है जब 8 से 10 की संख्या में युवक घर में घुस गए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में नशा और गाली-गलौज की शिकायतों के बाद शेखर ने युवकों को रोका था, जिसके बाद वे हिंसक हो उठे। फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


घटना बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के उदई चौक इलाके की है। यहां रहने वाले फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता अपने घर के पास नशा और गाली गलौज कर रहे युवकों खिलाफ आवाज उठा रहे थे, उन्हें ऐसा न करने की समझाइश दे रहे थे, लेकिन नशे में धुत ये सभी युवक शेखर गुप्ता के घर में घुस आए और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शेखर के चीखने पर उनके पिता बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन उन्हें भी नहीं बख्शा गया। और उनके पिता की भी पिटाई कर दी।


पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में सोनी उर्फ शुभम सोनी, अव्याशु विनोदिया, राहुल सिंह, रोहन साई और मिथलेश सिंह उर्फ डेम्चूल शामिल हैं। सभी आरोपी उदई चौक कतियापारा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस निकाला है साथ ही साथ इस मामले से जुड़े आगे और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें