news-details

महासमुंद : नालसा टोल फ्री नंबर-15100 निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता के लिए उपलब्ध

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा समस्त नागरिकों के लिए हेल्पलाईन नंबर-15100 संचालित है, जिसका लाभ आवश्यकता महसूस होने पर पक्षकारों एवं आमजनों के द्वारा किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की सचिव श्रीमती आफरीन बानो ने बताया कि आमजनों के त्वरित कानूनी संबंधीत दुविधाओं से बचने के लिए विधिक सेवा पर आधारित यह एक अनुठा पहल है। सभी व्यक्तियों को सरल एवं सुलभ न्याय पहुँच पाए तथा जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता अथवा सलाह दिलाए जाने के उद्देश्य से हेल्प लाईन नंबर-15100 संचालित है। नालसा हेल्प लाईन 15100 पर डायल किए जाने के पश्चात वॉइस वाल्यूम के माध्यम से आपको आपके राज्य व जिले का नाम पुछा जाएगा। आपके द्वारा राज्य व अपने जिले का नाम बताए जाने के बाद यह कॉल सीधे जिला स्तर पर संचालित प्रबंध कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिधारक अधिवक्ता, जो पैनल के चक्रानुक्रम अनुसार माहवार पदस्थ प्रतिधारक अधिवक्ता द्वारा कॉल रिसिव किया जाएगा। जो सीधे आपको, आपके द्वारा चाही गई कानूनी जानकारी टोलफ्री नंबर-15100 के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।  


अन्य सम्बंधित खबरें