news-details

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पाएं 74 लाख तक का फंड ! मासिक निवेश की शुरुआत ₹250 से लेकर...

केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत ₹250 से लेकर ₹500 महीना निवेश करने पर आपको अच्छी खासी रिटर्न मिल सकती है। योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जाने की बेटियों के लिए ही इस योजना को लाया गया है।

साल भर में इस योजना पर निवेश करने पर 8.2% तक का ब्याज दर आपको मिलता है। बेटी की उम्र 18 साल होने पर आप 50% राशि एजुकेशन के लिए निकल सकते हो। बेटी की उम्र 21 के बाद ही, इस योजना की सारी राशि आप निकल सकते हो। बेटी के जन्म के बाद उनकी उम्र 10 साल होने तक इसका लाभ लेने के लिए उनका इसमें अकाउंट खुल सकते हो।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत बेटी पढ़ाओ बेटी बच्चा के लिए किया गया है। आप इसमें कम अमाउंट पर निवेश करने के भी अच्छी खासी रिटर्न का सकते हो। इसमें ₹250 से लेकर ₹500 महीना निवेश करने पर साल भर में इस योजना पर निवेश करने पर 8.2% तक का ब्याज दर आपको मिलता है।

बेटी के जन्म के बाद उनकी उम्र 10 साल होने तक इसका लाभ लेने के लिए उनका इसमें अकाउंट खुल सकते हो। अकाउंट खोलने के बाद 15 साल तक आपको इसमें निवेश करना होता है। बेटी की उम्र 18 साल होने पर आप 50% राशि एजुकेशन के लिए निकल सकते हो। बेटी की उम्र 21 के बाद ही, इस योजना की सारी राशि आप निकल सकते हो।

निवेश और करने के फायदे

इसमें कम से कम ₹250 तक निवेश कर सकते हो और अधिक से अधिक डेढ़ लाख तक निवेश कर सकते हो।
साल भर में इस योजना पर निवेश करने पर 8.2% तक का ब्याज दर आपको मिलता है।
इसके अलावा इसमें इनकम टैक्स की छूट मिलती है। जी हां, 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाती है।

पाएं 74 लाख का फंड?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप ढाई सौ रुपए से लेकर डेढ़ लाख तक जमा कर सकते हो यदि 15 साल तक जमा करते हो, तो 75 लख रुपए तक आपको फंड मिल सकता है।

निवेश कहा से करें?

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुल कर इसका लाभ उठा सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें