
Gold Price Today: एक सप्ताह में ₹2950 महंगा, जानें क्या है आपके शहर का रेट?
Gold Price Today: पिछले कुछ हफ्तों में सोने का भाव लगातार चढ़ता जा रहा है, खबरों के अनुसार एक सप्ताह में ही 24 कैरेट सोना का भाव 2950 रुपए मांगा हो चुका है। मुंबई में 10 ग्राम सोने का भाव 95130 रुपये पहुंच चुका है। वहीं पर 22 कैरेट सोना का भाव 2700 रुपए मांगा हो चुका है।
देशभर में सोने-चांदी के ताज़ा भाव (25 मई 2025)
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 98,230 रुपये और 22 कैरेट 90,050 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट का भाव 98,080 रुपये और 22 कैरेट 89,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। भोपाल और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 98,130 रुपये और 22 कैरेट 89,950 रुपये में मिल रहा है।
चांदी का भाव:
चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। 25 मई को चांदी 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जबकि दिल्ली में यह 99,200 रुपये और इंदौर में 97,850 रुपये पर आ गई।