
सरायपाली : प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में मिडिल स्कूल भुथिया की कुमारी रश्मि प्रधान रही जिले में प्रथम
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2025 का परिणाम विगत दिनों घोषित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले से 90 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
चयनित विद्यार्थियों को उनके 12वीं उत्तीर्ण तक प्रतिमाह 1000 रुपए की छात्रवृत्ति केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में सरायपाली ब्लॉक से 27 छात्रों का चयन हुआ जिसमें मिडिल स्कूल भुथिया से 4 विद्यार्थी रश्मि प्रधान, दानिश प्रधान, अमृता भोई एवं तोशीबा विशाल चयनित हुए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रभारी शिक्षक ज्योति कुमार ठेठवार द्वारा मिडिल स्कूल भुथिया को अभ्यास केंद्र बनाकर विभिन्न अभ्यास मॉडल परीक्षाओं के द्वारा सतत अभ्यास कराया गया। जिसमें दूर दराज के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए एवं अभ्यास केंद्र भुथिया से 9 विद्यार्थी चयनित हुए। कुमारी रश्मि प्रधान, दानिश प्रधान, एवं अमृता भोई ने जिले के चयन सूची में टॉप टेन में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की, इसके साथ ही कुमारी रश्मि प्रधान पिता किशोर प्रधान महासमुंद जिले में 124 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर सरायपाली क्षेत्र को गौरवान्वित की।
बच्चों के आशातीत सफलता के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान, बी आर सी सी सतीश स्वरूप पटेल संकुल नोडल प्राचार्य महेश दास, प्रधान पाठक गोकुल कुमार प्रधान, नीलमणि प्रधान, संकुल समन्वयक कौशल प्रधान एवं संकुल केंद्र सेमलिया के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किए।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक शाला सलडीह से 4 बच्चों का चयन हुआ।
1 हीरामणि मेहेर पिता अभिमन्यु
2 खिरोद्र मेहेर पिता अशोक
3 अनिता मेहेर पिता महादेव
4 भोजमती भोई पिता अन्तर्यामी
सभी बच्चों के चयन होने पर शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष शंकर लाल भोई सहित सभी सदस्यों ने बधाई दी।
भोजराज साहू जी के मार्गदर्शन और समस्त स्टाफ के सहयोग से बच्चों ने जो उपलब्धि अर्जित की है उसके लिए ,समस्त ग्रामवासियों ने बच्चों के साथ साथ शाला परिवार को बधाई दी और उज्वल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहने की चर्चा हुई।शिक्षिका अलका टिर्की,शिक्षक मनोहर मेहेर,
शिक्षक प्रदीप कलेत उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।