
CG : अब भोरमदेव मंदिर और आकर्षक आएगा नजर, केंद्र सरकार ने 146 करोड़ रुपए की परियोजना को दी मंजूरी.
छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर को केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 146 करोड़ रुपए की लागत से नया रूप मिलेगा.
यह परियोजना मंदिर का जीर्णोद्धार, कॉरिडोर निर्माण और पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के साथ स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगी. साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचेंगे. जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ होगा.
बता दें कि, यह मंदिर 11वीं शताब्दी में निर्मित एक ऐतीहासिक धरोहर है. जिसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है. हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है.
परियजोना के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर के आसपास का कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य बड़े स्तर से किया जाएगा. इसमें प्रकाश व्यवस्था, रास्तों का निर्माण, साइन बोर्ड, रेस्ट एरिया, और हेरिटेज सरंक्षण जैसे कार्य शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिया जायजा
इस महात्वाकांक्षी योजना के पीछे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा की सक्रिय भूमिका रही है. उन्होंने पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा के साथ भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल, और छेरकी महल का निरिक्षण किया. और अधिकारियों को काम जल्द शुरू करने और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करने के निर्देश दिए.
इस योजना का स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.