news-details

बसना, सरायपाली सहित जिले के कई थानों में अवैध शराब मामले में केस दर्ज, 10 गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण,बिक्री एवं परिवहन रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करते 10 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.
अभियान के तहत कुल 114.8 लीटर महुआ, देशी शराब कीमती 27,650 रूपये जप्त किया गया. साथ ही शराब बनाने की भट्टी और महुआ लहान को भी नष्ट किया गया.

पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन पर जिला महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में 09 जनवरी 2026 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 10 प्रकरण दर्ज किया गया, जिनमें बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की गई है.

थाना बलौदा में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति से 10 लीटर महुआ शराब को परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

थाना सरायपाली में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति से 25 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

थाना पिथौरा में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति से 6 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

थाना बसना में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।


थाना तेन्दुकोना में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति से 3 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

थाना तुमगांव में 02 प्रकरण 02 व्यक्ति से कुल 10.8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

थाना खल्लारी में 02 प्रकरण 02 व्यक्ति से कुल 38 लीटर महुआ जब्त की गई।

थाना महासमुंद में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति से 2 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

इन कार्यवाहियों के दौरान कुल 114.8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 27,650 आंकी गई है। सभी मामलों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें