महासमुंद : जिला पंचायत में 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी समीक्षा बैठक
जिला पंचायत महासमुंद द्वारा 12 जनवरी 2026 को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी, जिसमें महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन समीक्षा की जाएगी.
इसमें जनपद पंचायत महासमुंद, बागबाहरा एवं पिथौरा के अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थिति रहेंगे. साथ ही अन्य जनपद के अधिकारी-कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत महासमुंद) ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समस्त जानकारी सहित निर्धारित समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.
अन्य सम्बंधित खबरें