CG : युवती को प्रेम जाल में फंसाकर ली निजी फोटो–वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर गलत काम का दबाव, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले में युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। बीएससी और पीएससी की कोचिंग कर रहे एक युवक पर युवती के निजी फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। युवती की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला कृष्णा टेकाम, उम्र करीब 20 वर्ष, पीएससी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवती से हुई, जो उसी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रही थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवक ने भरोसा जीतकर युवती के निजी फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए। आरोप है कि इसके बाद युवक का व्यवहार बदल गया और वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती पर गलत दबाव बनाने लगा।
युवक की धमकियों से परेशान होकर युवती ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की जिसके बाद आरोपी में अपना गुनाह कबूल किया पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।