news-details

महासमुंद : नुकीली वस्तु से सिर में वार कर मारपीट, FIR दर्ज

महासमुंद थाने में दो युवकों के खिलाफ नुकीली वस्तु से सिर में वार कर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

वार्ड नं. 10 साराडीह निवासी चंद्रहास गायकवाड ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को रात करीब 9 बजे वह पंचायत चौक साराडीह से अपने घर वापस जा रहा था. भानू कोठारी के किराना स्टोर के पास पहुंचा था. 

इसी दौरान उनके गांव के भानू कोठारी और कर्रू निराला मिले और भानू कोठारी ने चंद्रहास को तुम परसो गाली गलौच किये थे कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे किसी नुकीली वस्तु से सिर में वार कर दिया तथा पास में खडे कर्रू निराला भी हाथ मुक्का से मारपीट किया. उसे डायल 112 वाहन से ईलाज कराने जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी भानू कोठारी और कर्रू निराला के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें