CG : बहुमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल से गिरा युवक, हुई मौत, आत्महत्या, हादसा या कुछ और ?
रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। न्यू राजेंद्र नगर स्थित डॉल्फिन कॉलोनी में एक बहुमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल से गिरने के बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय असलम अंसारी के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के रीवा का निवासी था और रायपुर में गार्ड की नौकरी कर रहा था। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।
घटना के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत और चर्चा का माहौल है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि युवक के गिरने के कारणों की हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी संदिग्ध आत्महत्या की घटना है। इससे पहले अमलीडीह इलाके के मारुति रेजिडेंसी में एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था।
फिलहाल असलम अंसारी की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई आपराधिक पहलू है, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।