news-details

महासमुंद : बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष के RAWE/READY कार्यक्रम के अंतर्गत KVK अनुलग्नक सफलतापूर्वक संपन्न

बीएससी(कृषि)चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के रावे/रेडी (RAWE/READY) कार्यक्रम अधिष्ठाता डाॅ अनुराग के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे हैं। इसी क्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र (केव्हीके) महासमुंद में अनुलग्नक कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनुराग, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुंद तथा डॉ. गिरिजेश शर्मा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, गरियाबंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. एल. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, महासमुंद ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साकेत दुबे द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर डॉ. पी. सी. चौरसिया, डॉ. सुबोध कुमार प्रधान, डॉ. लेखराम वर्मा, डॉ. अविनाश गौतम सहित केव्हीके के समस्त विषय-वस्तु विशेषज्ञ, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही कृषि महाविद्यालय महासमुंद एवं गरियाबंद के चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अनुलग्नक कार्यक्रम के दौरान केव्हीके में विभिन्न व्यावहारिक एवं प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियाँ संपन्न हुईं, जिनमें वर्मी कम्पोस्टिंग, बटेर पालन, पोल्ट्री, डेयरी, कृषि यंत्रों की जानकारी, ग्राम सर्वेक्षण, उद्यान प्रबंधन, मत्स्य पालन, बत्तख पालन आदि की जानकारियाँ शामिल रहीं। इन गतिविधियों का सफल संचालन डॉ. साकेत दुबे, डॉ. कुणाल चंद्राकर, इंजी. रविश केशरी एवं कमल कांत लोधी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण कृषि प्रणाली, आधुनिक कृषि तकनीकों एवं उद्यमिता से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना रहा, जिससे वे भविष्य में व्यावहारिक ज्ञान के साथ कृषि क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभा सकें।


अन्य सम्बंधित खबरें