महासमुंद : ग्राम पंचायत झलप ने ढाई महीने में किया 12 लाख 72 हजार भुगतान; जानें किस काम पर कितना खर्च...
महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत झलप द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12 लाख 72 हजार 392 रुपए का भुगतान किया गया है. यह भुगतान 30 मई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
30 मई 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण कार्य बंगलापारा के लिए 1,25,000 रुपए झुमुकलाल बघेल को भुगतान किया गया.
डीएससी निर्माण के लिए 2500 रुपए वर्मा कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
30 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु बोरखनन एवं पंप स्थापना के लिए 40000 रुपए साहू बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु बोर खनन एवं पंप स्थापना कार्य के लिए ₹139358 रुपए साहू बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु बोर पंप स्थापना के लिए 10400 रुपए प्रेम सागर साहू को भुगतान किया गया.
स्वच्छता वाहन रिपेयरिंग कार्य के लिए 27360 रुपए तेजेश्वर प्रसाद साहू को भुगतान किया गया.
स्वच्छता वाहन रिपेयरिंग कार्य के लिए 5730 रुपए तेजेश्वर प्रसाद साहू को भुगतान किया गया.
ऑनलाइन कार्य के लिए 6600 रूपये वर्मा कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
15 जुलाई 2025 को भुगतान
नल जल संधारण सामग्री खरीदी के लिए 7530 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए 16600 रूपये प्रेम सागर साहू को भुगतान किया गया.
शालिनी सिंग को 71000 रूपये वेतन दिया गया.
स्वच्छता कार्य के लिए ₹30000 मिथिला कुंभार को भुगतान किया गया.
स्वच्छता कार्य के लिए 16000 रुपए किशोर कुमार निषाद को भुगतान किया गया.
स्वच्छता कार्य के लिए 24000 रूपये संध्या सहिस को भुगतान किया गया.
स्वच्छता कार्य के लिए 24000 रूपये शालिनी सिंग को भुगतान किया गया.
जल संरक्षण कार्य के लिए 2575 रुपए शालिनी सिंग को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए 15850 रुपए राजू सोनवानी को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण सामग्री खरीदी के लिए 28411 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण सामग्री खरीदी के लिए 30910 रुपये मुरली मोटर को भुगतान किया गया.
प्रकाश व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए 31500 रूपये सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण सामग्री के लिए 22190 रुपए मुरली मोटर को भुगतान किया गया.
प्रकाश व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए 29750 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
प्रकाश व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए 22000 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण सामग्री खरीदी के लिए 23400 मुरली मोटर्स को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण सामग्री खरीदी के लिए 25810 रुपए मुरली मोटर को भुगतान किया गया.
प्रकाश व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए 15000 रुपए गुरुनानक जनरल स्टोर को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण सामग्री खरीदी के लिए 58000 रुपए गुरुनानक जनरल स्टोर्स को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण सामग्री खरीदी के लिए 29550 रुपए मुरली मोटर को भुगतान किया गया.
31 जुलाई 2025 को भुगतान
नल जल संधारण कार्य के लिए 11600 रुपए राजू सोनवानी को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए 15728 रुपए भीष्म देव मार्कंडेय को भुगतान किया गया.
पानी टंकी द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए 27500 रुपए शालिनी सिंग को भुगतान किया गया.
शालिनी सिंग को 92 हजार रुपए मानदेय भुगतान किया गया.
किशोर कुमार निषाद को ₹8000 कर्मचारी मानदेय भुगतान किया गया.
मिथिला कुंभार को 40000 रुपए कर्मचारी मानदेय भुगतान किया गया.
शालिनी सिंग को ₹12000 मानदेय भुगतान किया गया.
संध्या सहिस को ₹12000 मानदेय भुगतान किया गया.
नाली सफाई एवं रिपेयरिंग कार्य के लिए ₹30000 राजेश सोनवानी को भुगतान किया गया.
कैशबुक, डाटा एंट्री तथा ऑनलाइन कार्य के लिए 6800 रूपये वर्मा कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
14 अगस्त 2025 को भुगतान
नल जल संधारण कार्य के लिए 8250 रूपये राजू सोनवानी को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए 28700 भीष्म देव मारकंडे को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए 10400 रूपये भीष्म देव मारकंडे को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए 30,018 रुपए मुरली मोटर को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए ₹30000 मुरली मोटर को भुगतान किया गया.
नल जल संधारण कार्य के लिए 20342 रुपए मुरली मोटर को भुगतान किया गया.
स्वच्छता वाहन मरम्मत के लिए 8030 रुपए तेजेश्वर प्रसाद साहू को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.