
मुफ्त में वेबसाइट बनाकर घर बैठे कमायें पैसे
यदि आप मुफ्त में एक वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो यहाँ आपको उससे जुड़ी लगभग सभी जानकारी उपलब्ध होने होने वाली है. मुफ्त में वेबसाइट बनाने लिए वैसे तो बहोत सारी कंपनी हैं जो यह सुविधा उपलब्ध करवाती है. इन कंपनी की मदद से आप मुफ्त में एक बहोत अच्छी वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
यदि इन सुविधा देने वाली कंपनी की बात करें तो इसमें सबसे पहले गूगल आता है, जिसमें आप गूगल साइट तथा ब्लॉगर की मदद से अपनी फ्री वेबसाइट बिल्ड कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोडिंग सिखने की भी आवश्यकता नही है, आप केवल किसी तरह का टेम्पलेट सेलेक्ट करके उसमे कंटेंट ड्रेग ड्राप कर सकते हैं, यहाँ आपको कई तरह के टेम्पलेट देखने को मिलंगे आप अपनी सुविधा के अनुसार टेम्पलेट का चुनाव कर सकते हैं. इसी तरह यदि आप ब्लॉग पोस्ट करना चाहते हैं तो गूगल के ब्लॉगर की मदद से आप अपनी मुफ्त वेवसाईट बनाकर अपने डेली के आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप विक्स, ओडू, इक्विड, वर्डप्रेस.कॉम जैसी कंपनी में भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.
डोमेन के लिए देना होगा शुल्क
हलाकि इन सुविधाओं को आप सबडोमेन पर पूरी तरह से नि:शुल्क चला सकते हैं, परंतु डोमेन
पंजीकृत करने के लिए आपको कम से कम 200 से 1000 रुपये सालाना तक खर्च करना पड़ सकता
हैं. हलाकि किसी समय में आप इसमें भी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे होगी कमाई
वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको
इसमें कंटेट पोस्ट करने होंगे, इसके कुछ दिन बाद आप किसी विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म से
जुड़कर पैसे कमा सकते हैं, विज्ञापन के लिए आपको कई तरह के प्लेटफ़ॉर्म मिल जायेंगे
जो डोमेन से लेकर सबडोमेन को भी अप्रूवल देते हैं, जिनकी सहायता से आप घर बैठे
पैसे कमा सकते हैं.
मेंटेनेंस का रखना होगा ध्यान.
इसके बाद आपको वेबसाईट के मेंटेनेंस हेतु कुछ अतिरिक्त खर्च करने पड़ सकते हैं, भले
ही आपके पास मुफ़्त होस्टिंग हो और आप मुफ़्त सबडोमेन का इस्तेमाल कर रहे हों, फिर भी अपनी
वेबसाइट को बनाए रखने में समय लगाने की अपेक्षा करें. सामग्री को अपडेट करना, ऐप्स को अपडेट
करना, एनालिटिक्स की निगरानी करना और अपनी SEO रणनीति पर
काम करना आम तौर पर कोई अग्रिम लागत नहीं होती है, लेकिन आपको कार्य
पूरा करने के लिए समय देना होगा साथ ही कुछ प्लगइन तथा डोमेन, होस्टिंग के लिए समय
के अनुसार खर्च करने पड़ सकते हैं.