
महासमुंद से तुमगांव तथा मचेवा के लिए बनेगी फोर लेन सड़क, निर्माण कार्य शुरू, अशवंत तुषार साहू ने शासन को दिया धन्यवाद
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने तुमगांव से महासमुंद तथा महासमुंद शहर बरोडा चौक से मचेवा तक फोरलेन सड़क बनाने का मांग किया था, जिसके बाद अब मांग पूरा होने से फोरलेन सड़क का कार्य शुरू हो चूका है.
वह्नी मांग पूरी होने के बाद तथा निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर अशवंत तुषार साहू ने निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग मंत्री व उप मुख्यमंत्री अरुण साव को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने बताया कि कहा फोरलेन सड़क बनाने से इन सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, जिससे यात्रा का समय कम होगा लोगो को आसानी से आवागमन की सुविधा मिलेगी. इससे दुर्घटना में कमी आएगी, आर्थिक विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, आसपास के क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने और व्यापार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क बनाने से अन्य भी कई लाभ होंगे, और यह सड़क के आसपास के क्षेत्रों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.