
CG : कोडार डैम के पास भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत
महासमुंद। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार डैम के पास एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार कार RJ 09 CD 1008 सड़क किनारे खड़ी हाइवा CG 13 BD 7222 से जा टकराई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पुलिस के अनुसार, नरहरपुर (कांकेर) में एसबीआई बैंक के मैनेजर चंदन अभिषेक अपनी पत्नी खुशबू कुमारी, 6 साल के बेटे ध्रुव अभिषेक, माता-पिता अवध किशोर पांडेय (69 वर्ष) और चित्रलेखा पांडेय (65 वर्ष) के साथ चालक ईश्वर ध्रुव (34 वर्ष) के साथ झारखंड के बोकारो से रायपुर जा रहे थे। तभी कोडार डैम के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गई।
इस हादसे में चंदन के माता-पिता अवध किशोर पांडेय और चित्रलेखा पांडेय के साथ-साथ चालक ईश्वर ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हाइवा बिना किसी चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर के सड़क किनारे खड़ी थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हाइवा की यह लापरवाही हादसे का प्रमुख कारण मानी जा रही है। तुमगांव पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (लापरवाही), 125(a) (जान जोखिम में डालना), 106(1) (उपेक्षा से मृत्यु) और मोटर वाहन अधिनियम 1988 (संशोधन 2015, 2019) की धारा 122 व 119 के तहत मामला दर्ज किया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।