news-details

अब नई कार, बाइक या ट्रैक्टर खरीदना पहले से कहीं ज्यादा हो जाएगा सस्ता

त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए जीएसटी दरों में भारी कटौती का ऐलान किया है, जिससे अब नई कार, बाइक या ट्रैक्टर खरीदना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो जाएगा।

सरकार के इस फैसले के तहत 350cc तक की बाइक्स और मध्यम वर्ग की पसंदीदा छोटी कारों पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे इन वाहनों की कीमतों में सीधी कमी आएगी, जो खरीदारों के लिए राहत की खबर है।

किसानों को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है। ट्रैक्टर पर जीएसटी दर को 12% से घटाकर मात्र 5% कर दिया गया है। इससे खेती-किसानी में आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की लागत घटेगी।

इसके अलावा, बसों पर भी जीएसटी में कटौती की गई है, जिससे सार्वजनिक परिवहन सस्ता और सुलभ होने की उम्मीद है।


अन्य सम्बंधित खबरें