
महासमुंद में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से होगा श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण
श्रमिकों एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु श्रम पदाधिकारी कार्यालय, महासमुंद द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
श्रम पदाधिकारी डी एन पात्र ने बताया कि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार 12 सितंबर को शिव चौक नयापारा वार्ड क्रमांक 06 महासमुंद में आयोजित होगा जिसमें अनुमानित लाभार्थी 200 शामिल होंगे।
इसी तरह शनिवार 13 सितंबर को औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र परिसर बिरकोनी में आयोजित होगा जिसमें अनुमानित लाभार्थी 200 शामिल होंगे।
इन शिविरों में श्रमिकों एवं आम नागरिकों की स्वास्थ्य जांच, आवश्यक परामर्श, दवाई वितरण सहित अन्य बुनियादी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
श्रम पदाधिकारी पात्र ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य मजदूर वर्ग एवं श्रमिक परिवारों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी का समय रहते निदान और उपचार सुनिश्चित हो सके।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद महासमुंद एवं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।