
CG : अस्थायी पटाखा लाइसेंस प्रमाणपत्र ऑनलाइन किए जाएंगे जारी, आवेदन 30 सितंबर तक
छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग, महानदी भवन मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अस्थायी पटाखा लाइसेंस प्रमाणपत्र अब ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
आगामी दीपावली पर्व (20 अक्टूबर 2025) को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अस्थायी पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन 30 सितंबर 2025 तक ही पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर प्रक्रियात्मक कार्यवाही के कारण लाइसेंस समय पर जारी न हो पाने की स्थिति के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अन्य सम्बंधित खबरें