
महासमुंद : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में औषधीय पौधों का वितरण
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति गजभिये के द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन अनुसार हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायतुम में डॉ. खगेश साहू आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रायतुम द्वारा पंचायत प्रमुख सरपंच सोनिया रमन ठाकुर, सचिव देवा पटेल ग्राम कछरडीही सरपंच दिनेश्वर साहू, पंचगण एवं
अन्य ग्रामीण कृषक बंधुओ को औषधीय पौधों का वितरण किया गया व हर दिन हर घर में उपयोग में आने वाली आयुर्वेदिक औषधी जैसे हल्दी, सोंठ, धनिया, अंजवाईन, तेजापत्ता, दालचीनी, कड़ीपत्ता के बारे में उनके गुण, कर्म के महत्त्व को बताते हुए जानकारी दिया गया।
अन्य सम्बंधित खबरें