
तुमगांव : स्कूल बस की ठोकर से मोटरसायकल सवार की मौत, मामला दर्ज
तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम समोदा के पास स्कूल बस की ठोकर से मोटरसायकल सवार की मौत हो गई, जिकसी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसात 19 सितम्बर 2024 को घासीराम साहू उम्र 45 वर्ष, ग्राम अछोला निवासी अपने गांव के थानुराम यादव के काला रंग के मोटर सायकल हीरो होण्डा क्रमांक CG 04 K 1542 से समोदा से ग्राम अछोला आ रहा था, मोटर सायकल को थानुराम यादव चला रहा था तथा पीछे घासीराम साहू बैठा था.
इसी दौरान ग्राम समोदा के छोटा पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कुल बस क्रमांक CG 07 E 1270 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे घासीराम साहू के सीना और पैर में तथा आहत थानुराम यादव के दाहिना पैर के घुटना पिंडली सीन, ठुडी में चोटे आई थी एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके बाद परिजन द्वारा ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया गया.
मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन क्रमांक CG 07 E 1270 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 281, 125(A), 106(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.