news-details

25-30 हजार प्रति माह करें कमाई , ये शॉर्ट टर्म कोर्स करके

12वीं के एग्जाम खत्म होते ही बहुत से बच्चे सोचते हैं कि रिजल्ट निकलने से पहले कुछ ऐसे कोर्स कर लें, जो आगे भविष्य के लिए काम आएं. वहीं, कुछ बच्चे यह भी सोचते हैं कि बारहवीं के बाद ही कुछ खास कोर्स करके कमाना शुरू कर दें. तो चलिए, आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए गए कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताते हैं, जो इस वक्त काफी ट्रेंड में चल रहे हैं और जिनको करके आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स
बारहवीं के एग्जाम के बाद बहुत से बच्चे अच्छे कॉलेज की तैयारी करना शुरू कर देते हैं. लेकिन वहीं, कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो शॉर्ट-टर्म कोर्स करने के बारे में सोचते हैं.

इसी वजह से उन्होंने कुछ ऐसे ट्रेंडिंग कोर्स के बारे में बताया है, जिन्हें किसी भी स्ट्रीम का बच्चा कर सकता है और इसके बाद इस फील्ड में अपना अच्छा भविष्य बना सकता है. इन कोर्स को करने के बाद आप महीने का 25 से 30 हजार तक की कमाई कर सकते हैं.

एआई
आज के समय में AI टेक्नोलॉजी सभी डिपार्टमेंट में इस्तेमाल की जा रही है. इसीलिए आप डाटा एनालिसिस का कोर्स कर सकते हैं, जिसके बाद आपको किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब मिल जाएगी क्योंकि डाटा एनालिसिस का काम सभी कंपनियों में जरूरी होता है. इस कोर्स का बेसिक ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक का रहता है, जिसके बाद आप इसमें और भी डिग्री ले सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स भी काफी समय से ट्रेंड में बना हुआ है. आज के समय में सभी काम डिजिटल ही हो गए हैं, जिस वजह से बच्चे अपना भविष्य डिजिटल मार्केटिंग में भी बना सकते हैं. जिन बच्चों को आईटी में रुचि है, वे कोडिंग का कोर्स कर सकते हैं, जिसे करने के बाद उन्हें किसी भी एमएनसी कंपनी में एक अच्छी जॉब मिल सकती है.

ग्राफिक डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइन का कोर्स भी एक बेहतरीन विकल्प है, जिसमें बच्चा अपना भविष्य बना सकता है. ग्राफिक डिजाइन के साथ एडिटिंग और फोटोशॉप भी सीखा जा सकता है. इस समय इसकी काफी डिमांड है क्योंकि किसी भी इनफ्लुएंसर से लेकर कंपनी तक को अपने प्रमोशन के लिए इन सेवाओं की जरूरत होती है. इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है, जिससे आप महीने की अच्छा इनकम कर सकते हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें