news-details

तुमगांव : हत्या कर जलाया शव, कंकाल के पास मिले चूड़ी के टुकड़े, अज्ञात पर मामला दर्ज.

तुमगांव थाना अंतर्गत जंगल उलट कोडार में मिली लाश के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 02 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना मिली की एक जली हुई लाश कक्ष क्रमांक 854 सागौन प्लाट कांटी जंगल उलट कोडार में पड़ा है, सूचना पुलिस मौक पर गांव वालो के साथ कच्ची रोड से करीबन 20 मीटर अंदर सागौन प्लाट में पहुंची, जहाँ एक जली हुई लाश का सिर अलग तथा शरीर का कंकाल अलग था.

कंकाल के पास करीबन ढाई मीटर दूरी पर लाल रंग के चूड़ी के टुकड़े उत्तर की ओर करीबन 5 मीटर की दूरी पर जले कपडे व स्टोन(प्लास्टिक दाना) के अवशेष तथा कच्ची रोड़ किनारे जले हुये चप्पल एवं लाश के पास बजारू एक बिछिया, एक कान की बाली एवं लाल रंग की चूड़ी पड़ी हुई थी.

बताया गया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को जलाया गया है, मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध धारा 103(1)-BNS, 238-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



अन्य सम्बंधित खबरें