news-details

CG: नाबालिग को बहला फुसलाकर किया कुकर्म, पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। जिले में नाबालिग से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है। 


दरअसल दिनांक 01.04.2025 को प्रार्थीया निवासी थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि उसकी नाबालिग लड़की को अगस्त 2024 के आसपास आरोपी गणेश सोरी जाति कमार के द्वारा प्रेम प्रसंग कर जनवरी 2024 से पीड़िता को उनके दादा दादी के घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शादी करूँगा कह कर पीड़िता को अपने साथ अलग अलग जगह ले जाकर शारीरिक शोषण किया है। जिससे पीड़िता गर्भवती होकर माह फरवरी 2025 को जिला अस्पताल गरियाबंद मे बच्ची को जन्म दी है जिसके बाद से पीड़िता को प्रार्थिया अपने पति के साथ घर लेकर आए है और आरोपी गणेश सोरी को अपने बेटी के साथ शादी करने एवं बच्चा को अपनाने कहने पर इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 363,366,376(2)ढ़ भादवि 4,6 पक्सो एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना मैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने समक्ष का गवाह के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज भेजा गया।



अन्य सम्बंधित खबरें