
CG : नारागांव के गलियों में घूमता दिखा भालू, ग्रामीणों में दहशत का माहौल.
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद के नारागांव में भालू घूमते हुए दिखाई दिया जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, बालोद से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर नारागांव के गलियों में खूंखार भालू को घूमते हुए देखा गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में भालू गलियों में विचरण करते हुए देखा जा रहा है. वहीं भालू की खबर मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल लोगों की सूचना पर वन विभाग मुनादी कर रही है. और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है.
अन्य सम्बंधित खबरें