news

महासमुंद : उपार्जन केंद्र में धान गड़बड़ी के मामले में तीन कर्मचरियों को निलंबित कर एफआईआर के निर्देश

कलेक्टर खाद्य शाखा जिला महासमुंद द्वारा गठित जांच दल की जांच प्रतिवेदन में अमरकोट स्थित धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता पाई गई है। प्रतिवेदन के अनुसार, केंद्र में भौतिक सत्यापन के दौरान 11416 बोरी धान कम पाया गया, जिसका वजन मानक अनुसार 5348.68 क्विंटल है। जिसकी राशि प्रति क्विंटल 3100 रुपए के आधार पर एक करोड़ 65 लाख 80 हजार 908 रुपए होता है।

जांच दल में खाद्य निरीक्षक, सहकारी निरीक्षक एवं शाखा प्रबंधक शामिल थे, जिन्होंने अपने प्रतिवेदन में यह स्पष्ट किया है कि उक्त गड़बड़ी के लिए धान उपार्जन केंद्र प्रभारी कार्तिकेश्वर यादव, बारदाना प्रभारी तेजराम पटेल तथा कंप्यूटर ऑपरेटर राजेन्द्र पटेल संयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर ने धान खरीदी नीति खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के कंडिका 15.9 तथा त्रिपक्षीय अनुबंध की कंडिका 12.8 एवं 12.11 के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेश में संबंधित कर्मचारियों को निलंबित कर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि संबंधित अधिकारी समय पर उचित कार्रवाई नहीं करते हैं, तो यह माना जाएगा कि निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में लापरवाही हुई है। ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजा जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें