
महासमुंद शहरी क्षेत्र में वय वंदन आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु 22 मई से 30 मई तक शिविरों का आयोजन
राज्य शासन की वय वंदन योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ने हेतु महासमुंद शहरी क्षेत्र में 22 मई से 30 मई 2025 तक कुल 07 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न वार्डों में नागरिकों के वय वंदन आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य किया जाएगा। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त जेएसए, एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम कर्मचारियों की टीम आंगनबाड़ी/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित रहकर पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करेंगे।
पहला शिविर 22 मई को वार्ड क्रमांक 28 दुर्गा चौक मौहारीभाठा एवं पिटियाझर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 23 मई को वार्ड क्रमांक 18 दुर्गा चौक कुर्मीपारा एवं नयापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 26 मई को वार्ड क्रमांक 14 बेलदारपारा आंगनबाड़ी केन्द्र, टीकाकरण केन्द्र पुराना अस्पताल एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, 27 मई को वार्ड क्रमांक 04 नयापारा तीजबाई साहू आंगनबाड़ी केन्द्र एवं वार्ड क्रमांक 29 मलेरिया ऑफिस चौक आंगनबाड़ी केन्द्र, 28 मई को वार्ड क्रमांक 22 सुभाष नगर बागड़े आंगनबाड़ी एवं वार्ड क्रमांक 13 गुरूनानक वार्ड सुल्तानाबानों आंगनबाड़ी केंद्र, 29 मई को वार्ड क्रमांक 24 उडियापारा आंगनबाड़ी एवं वार्ड क्रमांक 12 लालदाढ़ीपारा तथा 30 मई को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुम्हारपारा एवं वार्ड 03 ईमलीभाठा आंगनबाड़ी केन्द्र में शिविर का आयोजन होगा। सभी शिविरों का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक रहेगा।
नगर पालिका महासमुंद व स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक इन शिविरों में पहुँच कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन करवाएं ताकि उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।